देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जिले में ईद-उल-जुहा त्योहार को लेकर गुरुवार को हर तरफ रौनक रही। आपसी सौहार्द के साथ हर जगह त्योहार मनाया गया। मस्जिदों में नमाज अदा कर नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। बुजुर्गों ने बच्चों को ईदी बांटी।
देवली सहित आसपास के गांवों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। मोहम्मद इदरीश ने जानकारी देते हुए बताया कि देवली में गुरुवार की सुबह सीआईएसएफ स्थित मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद के इमाम जनाबे नज्मे इफ्तिखार साह्ब् द्वारा अदा करवाई गई। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई और मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुके। ममता सर्कल व जयपुर रोड स्थित सीआईएसएफ मस्जिद में आसपास के लोग नमाज अदा करने को अल सुबह से पहुंचने लगे।
निर्धारित समय पर नमाज अदा कर ईदी बांटी गई। त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया।