नेकचाल तालाब सुरक्षा दीवार का मामला,मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन।

News Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। क्षेत्र के देवली गांव पटवार हलका क्षेत्र स्थित खसरा नं 4106 गैर मुमकिन पाळ पर सुरक्षा दीवार निर्माण कराकर मिट्टी भरवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में बताया कि उक्त खसरा नंबर 4106 संवत 1856 में नेकचाल तालाब का निर्माण ब्रिटिशकाल में किया गया। उस समय से देवली गांव के ग्रामीण व आसपास के लोग नेकचाल तालाब की पाळ का उपयोग करते थे। लेकिन गत 6-7 साल पूर्व 200 मीटर लंबी पाळ टूटकर गड्डों में तब्दील हो गई। जिससे आवागमन करने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन तकलीफ उठानी पड़ रही है। इसे लेकर राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई समेत अधिकारियों को शिकायत बताई जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ज्ञापन में बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व देवली गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी। इसके बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर उक्त खसरे का सीमा ज्ञान सेटलमेंट टीम की ओर से जीडीपीएस मशीन से नवंबर 2023 में किया गया। लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन में देवली उपखंड से देवली गांव पटवार हल्का में नेकचाल तालाब के खसरा नंबर 4106 गैर मुमकिन पाळ पर सुरक्षा दीवार निर्माण करा कर मिट्टी भरने की मांग की गई, ताकि लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौपने में ग्रामीण नानूलाल चौधरी, हनुमंत सिंह, चिंटू बलाई, कमलेश, अशोक, धनराज समेत लोग शामिल थे। इन्हीं ग्रामीणों ने आरसीपी योजना में देवली गांव के तालाब को जोड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *