दूनी में स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को आमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल बांटकर की मीठी मनुहार।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में दूनी कस्बे में विद्यालय से मुख्य बाजार एवं कस्बे में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल वितरित किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत पीएम श्री राजकीय विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यकर्म आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें सेल्फी प्वाइंट,रंगोली, नुक्कड़ नाटक, रैली,छात्रों द्वारा अभिभावकों को पत्र,मतदान शपथ,मैराथन दौड़, मोटरसाइकिल रैली आदि शामिल है। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शांति लाल शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के चलते यहां दूनी विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य बाजार एवं कस्बे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है इसमें जनता की अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। अतः इस प्रकार के आयोजन कर मतदाता को जागरूक किया जा सकता है। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शांति लाल शर्मा, सुपरवाइजर राजेश कुम्हार,अनुराधा कलवार, सुरेन्द्र सिंह नरूका,लादूलाल मीणा, महावीर प्रसाद बडगूजर,शिवजी लाल जाट, बीएलओ शिवकरण बैरवा, महेंद्र चौधरी,मुकेश गुर्जर, अशोक शर्मा,इंटर्नशिप पूजा वाशरमैन,अंजली वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *