देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन व महामंत्री राजीव भारद्वाज ने देवली नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से शहर के मुख्य बाजार में छिड़काव करवाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि नौतपा के चलते भीषण गर्मी को देखते हुए दिन में व्यापारियों को ग्राहक तो छोड़ो परिंदा भी देखने को नहीं मिल रहा है। गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाने की मंशा से यह मांग की गई है।
पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में पूरे राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी की का दौर चल रहा है। अधिक तापमान से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। कई जगह पालिका प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में पानी का छिड़काव करवा कर भीषण गर्मी के प्रकोप को कम किया जा रहा है । उसी तर्क तर्ज पर देवली पालिका में नवाचार करते हुए शहर के मुख्य बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी का छिड़काव करवाने की मांग की गई है। हालांकि शाम को मौसम सुहाना हो गया जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई।