बिना इंस्पेक्टर का उपपरिवहन कार्यालय, मनमर्जी की प्रक्रियाए…
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में गत कुछ वर्षों पूर्व देवली क्षेत्र के लोगों को राहत देने के उद्देश्य से शहर के दौलता मोड पर परिवहन विभाग ने उपपरिवहन कार्यालय खोला। लेकिन यह कार्यालय नियमों के विपरीत मनमर्जी से चल रहा है। जबकि यहां आने वाले लोगों के दस्तावेजों में थोड़ी सी कमी होने पर उन्हें चक्कर कटाए जाते हैं।
दरअसल यहां नियुक्त अधिकारी कई दिनों से अनुपस्थित है। वे देवली नहीं आते हैं। वही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी के कामकाज तक निपटा लेता है। आखिर जब आमजन को लाइसेंस बनाने समेत विभिन्न कामों के लिए कर्मचारी नियमों की पट्टी पढ़ाते हैं तो आखिर वे खुद क्यों नियमों की पालना नहीं करते। लोगों ने बताया कि देवली उपपरिवहन कार्यालय में निरीक्षक अशोक कुमार नियुक्त है। लेकिन निरीक्षक देवली कार्यालय में पिछले कई दिनों से नहीं आए हैं और उनकी अनुपस्थिति में सभी कामकाज हो रहे हैं।
आखिर निरीक्षक को देवली कार्यालय नहीं आना हो था तो कार्यालय ही क्यों खोला गया। जानकारी के अनुसार वाहनों के ट्रांसफर, रिन्युअल के मार्किंग के लिए निरीक्षक स्तर के अधिकारी की जरूरत होती है। इसी तरह लाइसेंस में भी निरीक्षक की मार्किंग होती है। वही टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के लाइसेंस जारी करने से पूर्व निरीक्षक की मौजूदगी में वाहनों का ट्रायल होता है। लेकिन हैरानी के बात है कि यह ट्रायल भी कार्यालय का बाबू ही कर लेता है। लिहाजा स्थानीय उपपरिवहन कार्यालय में नियम विरुद्ध कामकाज हो रहा है।
गौरतलब है कि देवली में सप्ताह में 2 दिन सोमवार व गुरुवार को कार्यालय चलता है। लेकिन जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्किंग डे में अधिकारी देवली नहीं आए हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उनकी उपस्थित कैसे रजिस्टर में दर्ज होती है। इस संबंध में उपपरिवहन कार्यालय देवली के कर्मचारी रवि कुमार का कहना है कि निरीक्षक देवली आते हैं।
वही आज यानि सोमवार की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निरीक्षक चुनाव के बसों के कामकाज की व्यवस्था में लगे है और जानकारी के लिए डीटीओ से बात करें। निरीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि इलेक्शन के दौरान लगाई गई गाड़ियों का वह कामकाज देख रहे हैं। वह देवली भी आते हैं। यह कहकर उन्होंने थोड़ी देर बाद बात करने की बात कही तथा सवालों से बचने के लिए फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।
धूप में खड़े रहते हैं लोग….
जानकारी के अनुसार कई बार यहां उपपरिवहन कार्यालय में आने वाले लोगों को भीड़ अधिक होने की वजह से कतार में खड़ा होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में लोगों की लाइन कार्यालय से बाहर चली जाती है। वहीं बाहर की ओर छाया का प्रबंध नहीं होने से लोग धूप में खड़े रहते हैं, जो मौजूदा गर्मी में बेहद कठिन है। लेकिन उपपरिवहन कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारियों को इसकी कोई फिक्र नहीं है।