देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी एसटि मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा अल्प प्रवास पर टोडारायसिंह पधारे। इस दौरान उन्होंने साहित्य मंच द्वारा चलाए जा रहे गौरैया संरक्षण अभियान, गौरेया के लिए परिन्डे लगाना, वृक्षारोपण आदि के बारे में पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया।
साहित्य मंच संयोजक शिवराज कुर्मी ने गौरेया संरक्षण अभियान के बारे में चर्चा करते हुए उनको अवगत कर बताया कि पिछले कई महिनों से गौरैया संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान, कार्यशालाएं एवं परिंडे बांध कर, वृक्षारोपण कर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है । गौरैया संरक्षण के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर मीणा ने सभी साहित्य मंच पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
तथा उनके द्वारा किए जा रहे पुण्य कार्यो की प्रशंसा की। शिवराज कुर्मी व आशीष विजयवर्गीय को जयपुर में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर बधाई दी, इस दौरान संयोजक शिवराज कुर्मी, सहसंयोजक राजेंद्र प्रसाद विजयवर्गीय, कवि दिनेश कुमार जैन, आशीष विजयवर्गीय,आदि मौजूद रहे।
मंदिर समिति की बैठक का आयोजन,विभिन्न मुद्दों पर लिए प्रस्ताव।
रविवार को बालाजी मंदिर कासीर में श्री बालाजी मंदिर समिति की बैठक का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर कई प्रस्ताव लिए गए साथ ही मंदिर प्रांगण में एक पौधा अपने इष्ट देव के नाम पर कासीर सरपंच शिवजी राम चौधरी एवं बालाजी मंदिर समिति सचिव शिशुपाल चौधरी तथा कोषाध्यक्ष पारस जैन द्वारा एक-एक पौधा लगाया गया ।
बैठक में सरपंच शिवजी राम चौधरी, मंदिर सचिव शिशुपाल चौधरी अध्यक्ष महावीर जांगिड़, कोषाध्यक्ष पारस जैन नानू लाल गुर्जर नानू लाल चौधरी मुरली खाती, पुजारी सांवरिया पाराशर लादूराम बारोड़िया समेत कई सदस्य उपस्थित थे।