देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को डाइट टोंक से वरिष्ठ व्याख्याता रेखा जैन व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली प्रधानलाल मीना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा का निरीक्षण कर संबलन प्रदान किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार देवतवाल ने बताया कि शिक्षाधिकारी द्वारा मिड डे मील, प्राथमिक कक्षाओं का स्तर, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, वृक्षारोपण कार्यक्रम,साइकिल वितरण, पुस्तकालय पुस्तक वितरण अपडेशन संबंधी जानकारी ले कर निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि इस अवसर पर अधिकारियों ने दुग्ध वितरण व्यवस्था, नव प्रवेशित विद्यार्थी सूचना, शिक्षक विद्यार्थी डायरी का भी अवलोकन किया व कक्षा में विद्यार्थियों से वार्ता करके कक्षा स्तर की जांच कर अपेक्षित सुधार के लिए सुझाव भी दिए । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक विनोद सुवालका बनवारी लाल,मनीषा मीना,राजाराम,शालिनी रघुवंशी भी उपस्थित रहे।
अभिभाषक संघ का छठवें दिन भी क्रमीक अनशन जारी।
देवली अभिभाषक संघ द्वारा ACJM व ADJ कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर किये जारे न्यायिक कार्य के बहिष्कार व क्रमीक अनशन के 6 वे दिन धरना स्थल पर , जनसेवा समिति, भाजपा देहात अध्यक्ष बनवारी जाट, पालिका के पार्षदगण भीमराज जैन, सत्यनारायण सरसडी, पंकज जैन, रुखसाना, सीता देवी, छाया चौधरी, भाजपा जिला मंत्री जितेन्द्र चौधरी ने पहुचकर अधिवक्ताओ की मागो का समर्थन करते हुए कहा की शहर मे ACJM व ADJ कोर्ट आमजन को सुलभ न्याय के लिए अतिआवश्यक है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड ने के सानिध्य मे एक डेलिगेशन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी से मिलकर ज्ञापन सौप कर उनसे हुई चर्चा के बारे मे बताया मे बताया।
धरना स्थल पर आज भुख हडताल मे जितेन्द्र शर्मा, अरविन्द दाधीच, अजितसिंह, छीतर सिंह, कमलेश वैष्णव, शिवजीराम डडवाडिया,सागर चौहान, रमेश शर्मा, सत्येंद्र वर्मा, ललित चौहान, बंशीकलवार,सत्यनारायण धाकड, मुकेश मीणा।
देवली कोर्ट परिसर मे लगातार 6 दिनो से नोटेरी , स्टांप विक्रक्ताऔ तथा टाइपिस्ट ने भी अपना कार्य स्थगन कर रखा है।