एयू बैंक ने सामाजिक सरोकार के तहत दो स्कूलों में 250 बच्चों को की पाठ्य सामग्री भेट।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड मुख्यालय पर स्थित AU बैंक ने सामाजिक सरोकार के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली गांव एवं महात्मा गांधी बालिका विद्यालय कुंचलवाड़ा कला मैं पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकाऐ भेट की।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली गांव के प्रधानाचार्य गुमान सिंह मीणा व नाहर सिंह एवं महात्मा गांधी बालिका विद्यालय कुचलवाड़ा कला के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा एवं अम्बिका के सानिध्य में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को 250 निशुल्क पाठ्यपुस्तक सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहां बैंक अपने रोजमर्रा के काम में से समय निकालकर सामाजिक सरोकार के रूप में सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों का हौसला अफ़ज़ाई एवं शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है इससे निश्चित तौर पर यहां अध्यनरत विद्यार्थीयों पर अच्छा असर पड़ेगा। इस मौके पर एयू बैंक के शाखा प्रभारी सुनील दाधीच, रिलेशनशिप मैनेजर सुमित गौतम , आशीष उपाध्याय, देवेश बंडेला, अक्षय सिहंल,भावना जैन, मानसी एवं देशराज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *