नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप व आंखों की जांच,ऑपरेशन शिविर का हुआ आयोजन।

Uncategorized

*हेल्थ कैंप में 325 रोगियों को परामर्श, 48 यूनिट रक्तदान और 45 का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ

*माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित हुआ कैंप

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। टोंक जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी समाज देवली एवं जीवन रेखा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर समेत देवली के निजी अस्पतालों के तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व आंखों की जांच, ऑपरेशन शिविर हुआ।

माहेश्वरी समाज के देवली महामंत्री ओम प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि शिविर की शुरुआत भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान माहेश्वरी जिला टोंक अध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी, जिला मंत्री सत्यनारायण बिड़ला आदि की मौजूदगी में शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में न्यूरोफिजिशियन, यूरोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक्स समेत चिकित्सकों ने 325 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया। वही इस मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

इसमें 48 जनों ने रक्तदान किया। वही नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें 45 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनके आगामी दिनों में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएंगे। इससे पहले जिला अध्यक्ष समेत पदाधिकारी, चिकित्सकों व सहयोगी सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान रामलक्ष्मण काबरा, गोविंद नारायण सोमानी, भागचंद आगीवाल, राकेश मुंदड़ा, रामेश्वर, भगवान लड्ढा, जगदीश तोतला, महिला जिला अध्यक्ष कमलेश मुंदड़ा, मंजू तोतला, ललित झंवर, मनीष मालू, दीपक बिड़ला, शुभम, गौरव, राजकुमार बल्दवा समेत समाज के लोग व युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *