देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को कोटा रोड पर गर्वित सेवा संस्थान एवं पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन हुआ । केंद्र के संचालक शंकर वर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे में इतनी डूब चुकी है जिससे नशा करने वाले लोगो ने खुद की जिंदगी तो खराब कर दी है उसके साथ ही उनके परिवार भी इस दंश को झेल रहा है । नशे से शरीर में विभिन्न बीमारियां उत्पन्न होती है उसके साथ ही परिवारजन परेशान होता है। आर्थिक रूप से भी घर के घर बिखर जाते हैं । क्षेत्र में बढ़ रहे नशे की रोकथाम करने एवं उन्हें नशे से दूर करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है इसमें सभी लोग जो भी नशा करते हैं वह संपर्क कर सकते । नशे का इलाज यहां पर काउंसलिंग एवं आध्यात्मिक प्रोग्राम द्वारा किया जाएगा । उद्घाटन कार्यक्रम में परमेश्वर सोयल ,चेतन शर्मा, अभिषेक सुवालका, अनिल सुवालका, राकेश शर्मा ,संदीप वर्मा लोकेश ग्वाला, रोहित सोयल ,हिमांशु शर्मा, दीपू खारोल समेत परिवारजन एवं कई लोग उपस्थित थे।