नटवाड़ा के अतिप्राचीन श्रीबद्री विशाल मंदिर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

Uncategorized

* पैदल यात्रियों समेत हज़ारों ग्रामीण भंडारे में हुए शामिल….

* जगदीश,रामकिशन व रामविलास शर्मा अपने निजी खर्च पर वर्षों से करते आ रहे ये भंडारा…

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। टोंक जिले के नटवाड़ा ग्राम में स्थित अति प्राचीन भगवान श्री बद्री विशाल जी के मंदिर में भोग लगाकर हज़ारों श्रद्धालुओ के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। मान्यता है कि कई वर्षों पहले दो व्यक्तियों द्वारा कमल पुष्प यहां लाया गया था जिसमें भगवान बद्री विशाल की मूर्ति निकली थी। वर्तमान में भगवान की सेवा करने वाले पुजारी जितेंद्र कुमार गोस्वामी ने बताया कि वर्षों पहले जो पुजारी यहां सेवा किया करते थे उनको रोज यहाँ चांदी का सिक्का पड़ा मिलता था।

उन्ही सिक्को को बेचकर इस मंदिर का शुरुवाती निर्माण करवाया गया है। हालांकि बाद में प्रभु कृपा से जनसहयोग द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया। बता दे कि यहां प्रतिवर्ष ग्राम शुकलपुरा से बद्रीनाथ नटवाड़ा तक पैदल यात्रा आती है इस पैदल यात्रा का नेतृत्व ग्राम के स्थानीय निवासी जगदीश शर्मा, रामकिशन शर्मा, रामविलास शर्मा कई वर्षों से करते आ रहे है वहीं पैदल यात्रा का नटवाड़ा पहुंचने पर विशाल भंडारा भी इन्ही के निजी खर्च पर किया जाता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक गुरु भगवान गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक पंडित मुकेश गौतम भी यात्रा में सम्मिलित हुए। जहां ग्रामीणों ने इनका माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भंडारे में हजारो लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। पूरा पांडाल भगवान श्री बद्रीनाथ के जयकारों से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *