देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रजापति समाज की नवयुवक मंडल की कार्यकारणी के चुनाव गत दिवस को प्रजापति छात्रावास में संरक्षक व चुनाव प्रवेशक अनिल प्रजापति, व धनराज प्रजापति के सानिध्य में सम्पन्न हुवे। जिसमें संजय प्रजापति को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।इसके बाद अध्यक्ष की मौजूदगी में ही कार्यकारणी का विस्तार किया गया
जिसमें उपाध्यक्ष पद पर हुक्म चंद प्रजापत, कोषाध्यक्ष लोकेश प्रजापत,मनोज प्रजापत को मनोनीत किया गया। सचिव बाबू लाल प्रजापत ,प्रचार व संगठन मंत्री ओम प्रकाश तारा चंद प्रजापत, व्यवस्थापक सीताराम, अनुज प्रजापति को मनोनीत किया जब की संगठन के प्रवक्ता ओम प्रकाश प्रजापति को बनाया गया। बैठक में संरक्षक सत्यनारायण प्रजापत व आशा राम प्रजापति ने संगठन के कार्य व दायित्व बताए और छात्रावास ,शिक्षा,समाज के लिए मिलकर कार्य करने को कहा
वही आगामी दिनों में टोंक में आयोजित प्रतिभावान समारोह में योग्य प्रतिभाओं का पंजीकरण करने को कहा।वहीं जनवरी माह में भक्तशिरोमणि माता श्रीयादे जयंती मनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में राकेश प्रजापति,राम लोकेश,मुकेश,शंकर दीपक ,हेमराज प्रजापति,शतीश प्रजापति, सीताराम प्रजापति श्योजी राम प्रजापति आदि समाज के युवा मौजूद रहे।