परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बैठक का हुआ आयोजन,लिए अहम निर्णय।

News Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को यहां बस स्टैंड स्थित श्री महर्षि गौतम मंदिर में आगामी परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर समाज बंधुओ ने अपने-अपने विचार प्रकट किये। इस दौरान सर्व सहमति से कई अहम निर्णय लिए गए।

शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाहन रैली के साथ पैदल जुलूस एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। आयोजन से जुड़े समाज बंधुओ ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजन का आयोजन रखने का फैसला लिया गया जिसमे जो भी जैसे भी सहयोग करना चाहे कर सकता है

आर्थिक या राशन सामग्री से भी सहयोग लेना तय किया गया जिसमे मीटिंग मे मौके पर बैठे विप्र बंधुओ ने सहयोग किया।सहयोग के लिए फोन पे नंबर और नगद राशि सहयोग के लिए भी स्थान व व्यक्ति निश्चित किये गए।बता दे कि परशुराम जन्मोत्सव आगामी 29 अप्रैल को मनाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *