देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।महावीर जयंती महोत्सव
को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है।श्रीचंद्रप्रभु नवयुवक मंडल के महामंत्री पंकज जैन सर्राफ़ ने बताया कि इसके तहत प्रभातफेरी, प्रवचन, शोभायात्रा, कलशाभिषेक और सामूहिक भोज शामिल हैं। इस दौरान सुबह 5 बजे से शहर के मुख्य मार्गों से प्रभातफेरी निकाली जाएगी
जिसकी शुरुआत श्रीचंद्रप्रभु मन्दिर सदर बाजार से होगी।सुबह 8:30 बजे से श्री महावीर जैन मन्दिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट में मुनि वैराग्य सागर महाराज, मुनि सुप्रभ सागर महाराज और आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के प्रवचन होंगे। दोपहर 3 बजे से मुनि व माताजी के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं शाम 4:45 बजे से श्री चंद्रप्रभु मन्दिर सदर बाजार में और सांय 5 बजे से श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट में कलशाभिषेक होगा।
इसके बाद शाम को 5:15 बजे से नगर पालिका टीनशेड, गौरव पथ में सामूहिक भोज होगा।उक्त कार्यक्रम में पुरुष सफेद वस्त्र और महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर आएगी। बता दे कि आगामी 10 अप्रैल को महावीर जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।