देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 6 मई को श्री गौतम आश्रम तीनधारा तालेड़ा जिला बूंदी में होने जा रहा है। जिसमें विवाह शुल्क 32,500 प्रतिपक्ष रखा गया है। विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है इसको लेकर आयोजन समिति से जुड़े सदस्य श्री भगवान गुरु कृपा संस्थान देवली पहुंचे जहां संस्थान के संस्थापक पंडित मुकेश गौतम को विवाह सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया
व देवली शहर एवं आसपास के क्षेत्र में पहुँचकर सम्मेलन में सहयोग हेतु रसीदे काटी। इस मौके पर सम्मेलन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष महावीर शर्मा,राकेश शर्मा व रामस्वरूप शर्मा सहित लोग मौजूद रहे।