देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल एवं प्रदेश महामंत्री सतीशचन्द शर्मा एवं विप्र फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष टोंक राजेश शर्मा व जिला प्रभारी टोंक अजय पारीक की अनुशंषा से जिले के तहसील अध्यक्ष देवली के पद पर मनीष पाराशर पुत्र स्व. रमेशचंद पाराशर वार्ड नं. 10 पटवा बाजार, देवली को नियुक्त किया गया है।
