देवली:-(बृजेश भारद्वाज)आज शाम 7:30बजे रावणा राजपूत धर्मशाला में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज के जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिसमे शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को हमारे आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जी की 725 वीं जयंती के शुभ अवसर पर” सेंन एकता विशाल वाहन रैली” आनंद और उल्लास के साथ संपूर्ण देवली शहर में निकाली जायेगी जिसमें उत्सव के पल। समय 7:25 गौ सेवा 8:15 बजे विशाल एकता दुपहिया वाहन रैली। अटल उद्यान , गौरव पथ स्थित टीन शेड से एजेंसी एरिया में शिव मन्दिर से इंडियन पेट्रोल पम्प से छतरी चौराहा व अम्बेडकर सर्किल से देवली गांव रोड़ से जगदीश धाम व गौरव पथ टीन शेड आयोजन स्थल पहुंचेगी।
12:15 महिला मंडल द्वारा भजन, 1:15बजे पूजन और महाआरती 2 बजे महा प्रसादी स्थान:- गौरव पथ अटल उद्यान टीन शेड स्थल।
सेन समाज की दुकान प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस अवसर पर आमंत्रण पत्र भी वितरित किये गये हेअर ड्रेसर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप सेन, बसन्ती लाल, उत्थान समिति के बजरंग लाल, रमेश चन्द्र, लोकेश कुमार , विकास समिति के अध्यक्ष शम्भू सेन, प्रहलाद सेन , कन्हैयालाल,सेन,ओम प्रकाश,सम्मेलन समिति के राम पाल सेन, परमेश्वर सेन, सत्यनारायण सेन, मन्ना लाल सेन,टीकम चंद सेन सहित समाज बंधु उपस्थित थे।