बनास की कोख में एक ओर शव तैरता मिला,तेज बदबू से ग्रामीणों को लगा पता।

Featured
  1. मोबाइल में लगी सिम कार्ड से हुई पुष्टि
  2. देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। समीप के पारलिया गांव के पास गुरुवार दोपहर बनास नदी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। शव का पता क्षेत्र में बदबू फैलने पर लगा। जहां ग्रामीणों में जाकर देखा तो एक युवक का शव झाड़ियों में फंसा हुआ दिखाई दिया। दरअसल यह शव नापाकाखेड़ा व पारलिया के बीच बनास नदी के किनारे मिला। यहां के ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे। उन्हें बदबू का अहसास हुआ। इस पर ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तथा गहनता से जांच की तो शव दिखाई दिया। अनुमानित 3 से 4 दिन पुराने शव होने की वजह से यह सड़ांध मारने लग गया।
  3. वही शव को जलीय जीवो ने भी नोच लिया है। बताया गया कि मृतक ने काली रंग की टीशर्ट पहन रखी है। सूचना पर सावर थाना प्रभारी रामस्वरूप पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा बोरड़ा से नाव मंगाकर शव के करीब गए तथा बाहर निकाला। जो कि मोर्चरी में रखवाया गया है।शव की पहचान कर ली गई है।
  4. मृतक व्यक्ति मालपुरा निवासी बताया गया है, जो 17 अक्टूबर से गुम था।
    पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मृतक युवक सुनील पुत्र जगदीश नारायण शर्मा निवासी मालपुरा है, जो गत 17 अक्टूबर से घर से लापता था। इसे लेकर परिजनों ने मालपुरा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना पर परिजनों ने संपर्क किया। वहीं मृतक के बाद मिले मोबाइल की सिम के आधार पर शव की पहचान की गई।
  5. हालांकि मोबाइल खराब हो गया था। परिजनों को सूचना दी गई है। वे यहां सावर पहुंच रहे हैं।जानकारी के मुताबिक यह बैंक भर्ती परीक्षा में असफल हुआ था इस वजह से अवसाद में चल रहा था गत 17 अक्टूबर को यह उधर से हनुमान जी के दर्शन करने निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा।
    पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *