देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में दशलक्षण महापर्व के सप्तम दिवस उत्तम तप धर्म के पावन अवसर पर भगवान की प्रतिमाओं पर प्रथम अभिषेक व शांतिधारा करने का शौभाग्य श्रेष्ठी संजय , बाबूलाल बड़जात्या , सिद्धार्थ बड़जात्या, मनोज जेठयानिवाल, सुमति प्रकाश शाह, ललित सोनी के परिवार को प्राप्त हुआ ।
उसके उपरांत मन्दिर की वेशभूषा में वहाँ उपस्थित सभी महानुभावों ने क्रम से भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक किया । तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगो ने सांगानेर से आई दीदियों के मार्गदर्शन में उत्तम तप धर्म एवं इन्द्र ध्वज महामंडल विधान की बड़े ही धार्मिक उल्लास से नाचते-गाते पूजा – अर्चना की एवं अपने पापों का नाश किया । आज शाम को महा आरती श्रेष्ठी सत्येन्द्र , निर्मल, दिनेश सोनी के घर से सज-धजकर मन्दिर जी मे आएगी । उसके उपरांत दीदियों द्वारा तप धर्म पर चर्चा की जाएगी एवं तप धर्म के मर्म को समझाया जाएगा। शाम 8.30 बजे महिला मंडल द्वारा धार्मिक म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया जाएगा।



