देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज श्री 108 प्रणीत सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री विधेय सागर जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से श्री जी के दर्शन करके णमोकार मंडल के तत्वाधान में देवली से तकरीबन 170 यात्री जिसमें पुरुष एवं महिला और बच्चे शामिल है सम्मेद शिखर जी यात्रा के लिए रवाना हुए।
समाज के अध्यक्ष बंसी लाल सराफ एवं चतुर मास कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल नासिरदा घीसा लाल जैन संजय कालेड़ा विकास टोरडी के साथ ही और भी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे एवं श्री चंद्र प्रभु नवयुग मंडल के महावीर लाइट, मुकेश जैन नेता, मुकेश चौसला नवीन टोरडी आशीष टोरडी आशु,दीपक सहित सदस्य मौजूद थे जाने वाले यात्रियों को तिलक माला मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। महिलाओं का स्वागत चंद्रकांता जैन सराफ एवं पारस देवी जैन खेड़ा वाले ने किया यह जानकारी श्री चंद्र प्रभु मंडल के के मंत्री पंकज जैन सराफ ने दी।



