विशाल आई हॉस्पिटल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कल होगा आयोजित।

केम्प

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विशाल आई हॉस्पिटल जिला अंधता निवारण समिति टोंक के तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कल रविवार को आयोजित होगा ।

इसमें कोटा के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ . विशाल स्नेही रोगियों की जांच करेंगे । वही चयनित मोतियाबिंद के रोगियों के ऑपरेशन का नि : शुल्क बिना टाँके वाली ( मैनुअल फेंको ) पद्धति से ऑपरेशन किया जाएगा । रोगियों के लिए भोजन , चश्मा , दवाई भी नि : शुल्क रहेगी। शहर के साकेत कॉलोनी दशहरा मैदान के पास स्थित विशाल आई हॉस्पिटल में उक्त शिविर आयोजित होगा ।शिविर में दो पासपोर्ट साइज फोटो , पहचान पत्र व मोबाइल नं साथ लाने होंगे ।

इस दौरान शिविर में केवल मोतियाबिंद ऑपरेशन की ही निःशुल्क सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि विशाल आई हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार के कर्मचारी व पेंशनर्स के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *