Mr.जयपुर श्री 2025 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बीते रविवार को जयपुर में Mr.जयपुर श्री 2025 का आयोजन श्री शिव राम थापा व उपेंद्र सिंह के सानिध्य में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता करवाई गई। लक्की फिटनेस जिम के ऑनर लक्की भैया ने बताया कि उनके जिम ट्रेनर गोविंद सैनी ने तीसरा स्थान व सुनील प्रजापत ने छठा स्थान प्राप्त किया। Mr.वर्ल्ड मुकेश चौधरी द्वारा गोविंद को कांस्य पदक व ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *