देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के निर्देशानुसार स्टार प्रोजेक्ट के तहत जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा, टोंक की और से एसडीएमसी के माध्यम से विद्यालय में करवाए गए जन सहयोग से विकास कार्यों, शैक्षिक नवाचारों और सह शैक्षिक गतिविधियों के सफल आयोजन के आधार पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद कोली, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमेश सिंह, एसीपी श्योप्रसाद मीणा, कार्यक्रम अधिकारी रत्तीराम गुर्जर ने जिला स्तरीय समारोह में विद्यालय को प्रमाण पत्र, शील्ड, साफ़ा और इक्यावन हजार रुपये की नगद राशि प्रदान करके सम्मानित किया
यह सम्मान विद्यालय की और से एसडीएमसी अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी प्रधानाचार्य, रामप्रसाद प्रजापति सचिव और भंवर लाल वैष्णव एसडीएमसी सदस्य ने प्राप्त किया। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।
एसडीएमसी के माध्यम से जन सहयोग द्वारा प्रार्थना स्थल लागत दस लाख भामाशाह तोतला परिवार पनवाड़ की और से कक्षा कक्ष तुर्किया परिवार चांदली की और से कक्षा कक्ष दुर्गालाल नागर की ओर से जलमंदिर का निर्माण, बाल उद्यान वाटिका, क्रीडा वाटिका विद्यालय में निपुण भारत मिशन के तहत पेंटिंग का कार्य नवीन कृषि संकाय, विद्यालय पुताई का कार्य के साथ ही विविध विकास के कार्यों के शैक्षिक नवाचार और सह शैक्षिक गतिविधियों में अग्रणी कार्य किया है।