देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तालुका विधिक सेवा समिति देवली के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संयोगिता गहलोत के आदेश के अनुपालन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
पैनल अधिवक्ता बंशीलाल कलवार एडवोकेट ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत शनिवार को तालुका स्तर पर इंडस्ट्रीज एरिया देवली मे देवकी स्टोन व माँ दुंनजा स्टोन सप्लायर्स में उपस्थित होकर पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता स्कीम का प्रचार प्रसार जन उपयोगी सेवाओं पर विधिक जागरूकता यौन उत्पीड़न अधिनियम, बाल नशा मुक्ति रोकथाम हेतु जागरूकता, प्ली बारगेनिंग व एनजीटी का प्रचार प्रसार,नालसा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015,आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूकता पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान चौथमल रेगर, अशोक कुमार मीणा, शंकर लाल मेघवंशी, माया, रेखा, सुगंधा, ममता, लाली, सीमा, रमेशी, रामस्वरूप गुर्जर, भूरी, कैलाश, सोनू खटीक, सांवरा, शिवराज, रामराज सैनी समेत कई मौजूद रहे।