बच्चों का एक दिवसीय दौरा , फायर ब्रिगेड, अटल उद्यान सहित कई स्थानों का किया भृमण……

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवतगढ़ के बच्चों को देवली शहर में भृमण कराया गया जिसमें बालकों को सबसे पहले अटल उद्यान में रेल का सफर करवाया गया साथ ही अटल उद्यान,ओपन जिम तथा इनडोर स्टेडियम का भ्रमण करवाया गया।

इसके बाद फायर ब्रिगेड ऑफिस में जाकर बच्चों को आग लगने के विभिन्न कारणों से अवगत कराया तथा आग बुझाने के तरीके बताए गए फायर ब्रिगेड प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा सभी बच्चों को आग बुझाने के तरीके बताए गए इसके बाद सभी बालकों को देवली थाना का भ्रमण करवाया गया थाने में थाना अधिकारी जगदीश मीणा द्वारा बच्चों को थाने में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई

जिसमें थाने में किस प्रकार अपराधियों को रखा जाता है तथा माल खाने रिकॉर्ड संधारण आदि की जानकारी दी गई साथ ही बच्चों को थाना अधिकारी द्वारा अल्पाहार करवाया गया इसके बाद बालिकाओं को चितवन ब्यूटी पार्लर में ले जाया गया

जहां पर पार्लर के प्रभारी मैडम ने बच्चियों को आज के आधुनिक युग में पार्लर की आवश्यकता पर जोर दिया तथा जीवन में रोजगार के अवसर बताये बच्चों के साथ प्रभारी अशोक शर्मा,मुकेश प्रजापत, तरुण सिंह राजावत, गंगा विशन, सुरेश सुमन मीणा आदि स्टाफ साथियों ने बच्चों को विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *