डॉ अर्चना शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई….

Featured

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को देवली के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ एवं सभी कर्मचारी अनन्या हॉस्पिटल में इक्कठा हुए वहां पर सभी ने दिवंगत डॉ अर्चना शर्मा को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी डॉ. अर्चना शर्मा के अंतिम शब्द डॉक्टर्स का हरेशमेंट बंद करो आज के rth बिल के आने से फलिभूत होता दिख रहा है

आज rth बिल के नाम पर सरकार अपनी नाकामी प्राइवेट सेक्टर पर थोपने का प्रयास कर रही है इस मौके पर डॉ गौरव व्यास ने कहा कि आज जहां गवर्नमेंट हॉस्पिटल संसाधनों की कमी एवं राजनीतिक प्रेशर से दबा हुआ है वही सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल को भी उत्तम सुविधाओं के बजाय सस्ती सेवाओं के लिये बाध्य कर रही है, आज गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर दोनों मिलकर छोटी से छोटी जगह पर हर तरह का इलाज उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे है

परन्तु सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिये छोटे प्राइवेट हॉस्पिटल की एडवांस व्यवस्थाओ को नष्ट करके सभी जगह कॉर्पोरेट कल्चर को लाकर जनता के उपर अत्याचार करने की कुटिल योजना ला रही है जिससे सभी मरीजों को हर छोटी बड़ी बीमारी के इलाज के लिये बड़े शहरो में भागना पड़ेगा।वहाँ मौजूद अन्य चिकित्सकों ने भी आरोप लगाया कि सरकार सभी प्राइवेट सेक्टर को तबाह करने के बाद, बेरोजगारी को चरम पर लाने के बाद अब हॉस्पिटल को भी तबाह करके जनता की कमर तोड़कर फूट डालो राज करो की नीतियों पर काम कर रही है

जिससे राज्य की वित्तीय व्यस्था डूबने की और जा रही है इसका जवाब अब जनता आने वाले इलेक्शन में ही देगी।जनता के इतने परेशान होने पर भी मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स से अभी तक कोई संवाद की पहल नहीं की है जो की सरकार के तानाशाही रवये को दर्शाता है

वहीं सभी गवर्नमेंट डॉक्टर्स एवं rmcta ने भी प्राइवेट हॉस्पिटल की हड़ताल का छुट्टी लेकर समर्थन किया है। पूरे देश के विभिन्न मेडिकल संगठन इस हड़ताल में कूदने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *