देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।विधायक राजेंद्र गुर्जर ने यहां केंद्रीय विद्यालय की छात्रा एयर पिस्टल खिलाड़ी राधिका मीणा को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से ओलंपिक तैयारी को लेकर उपकरण के लिए 2 लाख की अनुशंषा पर जिला परिषद ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयोजित 54 वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालिका 14 आयु वर्ग अंतर्गत 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, पंजाब में संपन्न हुआ था। प्रतियोगिता में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा राधिका मीणा ने रजत पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के केंद्रीय विद्यालयों से आई प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। लेकिन राधिका ने आत्मविश्वास, एकाग्रता और सटीक निशानेबाज़ी के दम पर जीत दर्ज की थी।
राधिका का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए भी हो गया है।लेकिन आगे तैयारी को लेकर उपकरण की कमी पर लोगों ने मुलाकात कर विधायक राजेंद्र गुर्जर को पोल्याड़ा ग्राम पंचायत की राधिका मीणा के एयर पिस्टल 10 मी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ओलंपिक की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रतिनिधित्व मंडल ने विधायक कोष से एयर पिस्टल के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की थी। जिस पर विधायक गुर्जर ने प्रतिभा को प्रोत्साहित करने को 2 लाख अपने कोष से स्वीकृत की अनुशंसा की।जिस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।



