देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व बुधवार 5 अप्रैल को बालाजी सेवा मण्डल के तत्वाधान मे शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
शोभा यात्रा बुधवार को 4 बजे बावडी बालाजी परिसर प्रस्थान करेगी जो छतरी चोराहा,ममता सर्किल,चर्च रोड से तहसील परिसर के पीछे वाली से होकर बस स्टेण्ड के अन्दर होते हुए पुनः बावडी बालाजी के यहा विसर्जन होगी।
मंदिर के पुजारी चेतन वैष्णव ने बताया कि
देवली मे 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर बावडी बालाजी स्थल पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा उक्त भण्डारे को लेकर तैयारिया जोर शोर से चल रही है।