शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग,एसडीओ को सौंपा ज्ञापन।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में लगातार बढ़ रहे आपराधिक कृत्यों और बदमाशों की गतिविधियों पर तत्काल रोकथाम लगाने की मांग को लेकर सोमवार को नगर पालिका मंडल के पार्षदों ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा है।

यह ज्ञापन पार्षद भीमराज जैन और सत्यनारायण सरसड़ी के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि गत तीन दिन पूर्व रात करीब 8 बजे, पटेल नगर निवासी एक वृद्ध महिला के साथ गले की चेन छीनने की वारदात हुई। महिला जैन मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन छीनने का प्रयास किया। इस छीना-झपटी के दौरान महिला सड़क पर गिर गईं, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई है और उनका उपचार चल रहा है। पार्षदों ने कहा कि चेन स्नेचिंग की यह वारदात गंभीर है, जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस को अपनी गश्त बढ़ानी होगी और आवश्यक कदम उठाने होंगे। ज्ञापन में बताया कि रोडवेज बस स्टैंड परिसर अब लड़ाई-झगड़ों का केंद्र बन चुका है

जहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये तत्व आए दिन आमजन और यात्रियों के साथ झगड़ा करते हैं। इसके अलावा शहर में बाइक चोरी की वारदात भी लगातार बढ़ रही है। इस अव्यवस्था पर भी तत्काल रोक लगाने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामधन चौधरी, यादराम मीणा, रंगलाल मीणा समेत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *