* डॉ राजेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 45 टीमे ले रही है भाग।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवली तथा देवली बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन के संरक्षक डॉ राजेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में दिनांक 3 व 4 जून को किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन देवली नगर पालिका के चेयरमैन नेमीचंद जैन ने फीता काटकर किया । चेयरमैन जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें ।
खेल जीवन में आवश्यक है क्योंकि खेल से व्यक्तित्व में निखार आता है एवं जीवन में अनुशासन रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उनकी तरफ से हर संभव खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 45 टीमे भाग ले रही है जिसमें देवली शहर के अतिरिक्त जहाजपुर टोडारायसिंह केकड़ी एवं सरवाड़ से भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं ।
प्रतियोगिता में अंडर -15 , अंडर-19 , अंडर -40, वेटर्न ग्रुप व गर्ल्स को मिलाकर कुल 5 इवेंट्स करवाए जा रहे हैं जिसमें सभी आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अनंत जैन ने बताया कि एसोसिएशन देवली में अच्छे खिलाड़ी तैयार कर रहा है जिसकी बदौलत विगत वर्ष गर्ल्स में आद्या जैन समीक्षा शर्मा व अपेक्षा खटाना ने गर्ल्स इवेंट्स मे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इसी प्रकार अर्पण सिंघल ने राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पूर्व पार्षद नवल जोशी, डॉक्टर नईम अख्तर, गजेंद्र सिंह चांदसिंहपुरा, प्रधानाचार्य राजराजेश्वर विजय , कैलाश सिंह राठौड़ ,महेश खटाणा, हेमराज मीणा, हंसराज मीणा देवी खेड़ा तथा मुकेश गोयल, राकेश गोयल, कंपाउंडर मुकेश सेन ,शिवपाल नागर शारीरिक शिक्षक ,बजरंग लाल मीणा अध्यापक एवं लुहारीकलां गौशाला के संचालक रामप्रसाद मीणा, कस्टम अधीक्षक नंदकिशोर मीणा कंपाउंडर गणेश साहू आदि गणमान्य नागरिक एवं सभी इवेंट्स के महिला पुरुष खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक नवीन शर्मा एवं बैडमिंटन कोच जयप्रकाश यादव के द्वारा मैच करवाए गए। देवली बैडमिंटन एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी गिर्राज जोशी ,प्रेमराज गुर्जर ,श्याम सुंदर शर्मा, पीयूष जैन, डॉ अनिल शर्मा, राजेश जैन व मुकुल जिंदल ने प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
विजेता टीमों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवली की तरफ से नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।