बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना योगी गेम जोन….
रियायती दरों पर गेमिंग सुविधा है उपलब्ध….
(व्यवसायिक न्यूज़)
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के एजेंसी एरिया पद्मावती सर्कल के समीप स्थित योगी गेम जोन सेंटर में बड़े शहरों की तर्ज पर वर्चुअल रियलिटी गेम्स की सुविधा दी गई है।
यह गेम बच्चों को एक रियलिटी व रोमांच का एहसास देता हैं। गेम जोन के प्रोपराइटर ओम प्रकाश योगी ने बताया कि यहां एयर कंडीशनर फैसिलिटी के साथ टॉप क्लास गेम सुविधा उपलब्ध है।
गेम जोन में 9 डीआर वीआर स्पेस, पीएस 5, वीआर 360 डिग्री, हैप्पी फ्रॉग, बेबक कार, हॉर्स राइडिंग, राइजिंग स्ट्रीम, वीआर 2, कार रेस, बाइक रेस, टॉय कैचर, मसाज चेयर समेत वर्चुअल रियलिटी गेम की सुविधा है। उन्होंने बताया कि इन गेम्स को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।
इस तरह के वर्चुअल गेम्स की सुविधा पूर्व में जयपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों में ही मिलती थी मगर अब देवली में भी उपलब्ध है।