आरएएस विकास पंचोली जूनियर से सीनीयर स्केल में हुए पदोन्नत ।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली निवासी आरएएस विकास पंचोली को जूनियर स्कूल से सीनियर स्केल में पदोन्नति मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान के राज्यपाल की अनुमति से संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर राजस्थान के 55 आरएएस अधिकारियों को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया है।

राजस्थान सरकार कार्मिक (क-4) विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा नियम, 1954 के नियम 32 के अन्तर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में नियमित रूप से नियुक्त 55 अधिकारियों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला (लेवल-16 इन पे मेट्रीक्स ) वर्ष 2023-24 की रिक्तियों में वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया है।

उक्त अधिकारियों में से देवली निवासी विकास पंचोली (वर्तमान केकड़ी उपखंड अधिकारी) को भी पदोन्नत किया है। पदोन्नति के पश्चात आर एस विकास पंचोली को एडीएम, जिला परिषद सीईओ, जेडीए उपायुक्त जैसे पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है। विकास पंचोली के पिताजी सीताराम पंचोली भी क्रय विक्रय सहकारी समिति देवली में कार्यरत हैं तथा विकास पंचोली के परिवारजन देवली शहर के एजेंसी एरिया स्थित झालावाड़ हाउस में रहते हैं।

विकास पंचोली के पदोन्नति की सूचना मिलते ही जसवंत सिंह चौहान, कृष्ण गोपाल शर्मा, जितेंद्र चौधरी, विनोद टाक सहित शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने केकड़ी उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं पिता सीताराम पंचोली को बधाइयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *