पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट व नगर पालिका अध्यक्ष मायादेवी ने की शिरकत।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट व खेल संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष माया देवी के सानिध्य में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ हुआ।
खेल सचिव एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि प्रधान गणेश राम जाट ने झंडारोहण के साथ खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलो द्वारा राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है एवं खिलाड़ियों से आव्हान किया कि खेल को खेल की भावना से खेले।
पंचायत खेल प्रभारी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट ने बताया कि कबड्डी,फुटबॉल,टेनिस बॉल क्रिकेट,वॉलीबॉल,शूटिंग बॉल (पुरुष), खो-खो (महिला) तथा रस्साकशी (महिला) सहित कुल 7 गेम शामिल है। दूनी पंचायत में इन खेलों में 53 टीमों में कुल 602 खिलाड़ी खेल रहे हैं जिनमें 346 पुरुष तथा 256 महिला खिलाड़ी शामिल है ।
दूनी ग्रामीण ओलंपिकखेलों के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि यह खेल 5 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेंगे । विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी इसी प्रकार जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक खिलाड़ी पहुंचेंगे। उद्घाटन समारोह से पूर्व खिलाड़ियों को ऑनलाइन शपथ दिला कर ग्रामीण ओलंपिक टीशर्ट का वितरण किया गया।
ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना में शामिल है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में की थी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि प्रशांत बलाई, ताराचंद मूंदड़ा, सत्यनारायण तिवारी सहित एसएमसी, एसडीएमसी के सदस्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।