देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शनिवार को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा देवली के स्थानीय सेवा केंद्र पर रक्षाबंधन महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया इस पावन पर्व पर जयपुर से पधारी राज योगिनी ब्रह्मकुमारी चंद्रकला दीदी ने रक्षाबंधन पर्व का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहन को विकारों से रक्षा एवं भाई को हर कार्य में सफलता दिलवाता है।
वर्तमान समय परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर हम सभी मनुष्य आत्माओं की पांच विकारों (बुराइयों) के बंधन से मुक्ति करवाने के हेतु राजयोग का ज्ञान दे रहे है। इस अवसर पर समाज के कई समाजसेवी भामाशाह हस्तियां भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।
कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष समाज सेवी नवल किशोर मंगल सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अतिथि भंवर लाल वैष्णव थानाधिकारी देवली रहे इन दोनों ने भी अपने वक्तव्य द्वारा सभी को लाभान्वित किया कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों को दिव्य रक्षा सूत्र बांधकर प्रसाद वितरित किया गया अंत में स्थानीय सेवा केंद्र संचालीका ब्रह्मकुमारी निर्मला दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।