देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शहर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। वहीं मंदिरो मे भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।
कस्बे की आदर्श विद्या मंदिर परिसर व सीआईएसएफ,बावड़ी बालाजी,बस स्टैंड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, गंगागोरिया बालाजी, नेक चाल बालाजी, चारभुजा नाथ मंदिर व सार्वजनिक गौशाला सहित कई मंदिरों मे भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन एवं जीवन चरित्र को लेकर तीन दर्जन से अधिक सजीव झाकीयो का चित्रण किया गया जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। झांकियो को देखने कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से हजारो की संख्या मे लोग पहुंचे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक आयोजनों के बीच मध्य रात्रि का इंतजार हुआ। जैसे ही रात के 12 बजे बधाई और मंगल गीतों से शहर गूंज उठा। समवेत स्वर में गूंजे बधाई गीत ‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की व ‘भए प्रगट कृपाला दीनदयाला ने समूचे माहौल में भक्तिभाव घोल दिया।
पूरे दिन के उपवास के बाद प्रसाद वितरण के साथ भक्ति उत्साह और उत्सव की जो त्रिवेणी बही उसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा।मंदिर में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी देखने के लिए देर रात तक लंबी कतार लगी रही।
बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों को लेकर था तो महिलाएं खानपान के स्टॉल पर ज्यादा नजर आईं।