गणेश महोत्सव के दुसरे दिन बही भजनों की सरीता, देर रात तक डूबकी लगाते रहे श्रद्धालु ।

धर्म

देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में गणेश महोत्सव संचालन समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दुसरे दिन मीना राव युवा शक्ति संस्थान द्वारा दी गई

भजनों की प्रस्तुति ने देर रात तक श्रद्धालुओं को डटे रहने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के विनोद राव ने मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन के द्वारा गणेश वंदना के साथ किया। तत्पश्चात विनोद राव ने घूमादे म्हारा बालाजी घम्मर घम्मर घोटो की प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद प्रस्तुति देने आये बुंदी निवासी अनिल कुमार ने कृष्ण भगवान के भजन बांस की बांसुरिया पर घणो इतरावै गाया, जिस पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में स्टेज पर आये 12 वर्षीय मोहित राव ने जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे, दुनिया में हम फिर से भगवा लहरायेंगे तथा हर घर में एक ही नाम, एक ही नारा की प्रस्तुति देकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद मंच से बोलते हुए पाण्डेय निवासी विनोद कुमार ने मुझे चढ़ गया भगवान रंग, मुझे चढ़ गया भगवा, दुनिया में देव हजारों हैं, मेरे बालाजी का क्या कहना, भैंरूजी थारा बाज नान्या नान्या घूघरा, बनडो म्हारो चारभुजा रो नाथ, बन्नी तो म्हारी तुलसी लाडली गाकर श्रद्धालुओं से देर रात तक भजन सरीता में डूबकी लगवाते रहे।

इस दौरान आर्गन वादक अजय राव, ढोलक पर दीपक राव, ढोल पर कालु राव, पेड़ पर सुनील ठीठोडा ने प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। गौ सेवकों का विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मानः-गणेश महोत्सव के दौरान के जिला मंत्री चौहान प्रखंड शर्मा महोत्सव संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र डीडवानिया पुरस्कार प्रहलाद साहू सेन विशाल राव अशोक दुबे तेजिंदर बाबा विक्रम सिंह कार्यकर्ताओं ने गौशाला समिति के पदाधिकारी नीरज उपाध्याय, चेतन शर्मा, परमेश्वर खटीक, विष्णु सिंह राजावत, सूर्यप्रकाश सेन, जितेंद्र सोयल, गोविंद सेन, ग्वाला समाज अध्यक्ष बाबूलाल सहित श्री सांवरिया सेठ गौसेवा समिति के विकास, लोकेश, दीपक, सोनी, अजय, मनीष सहित सभी सदस्य गणों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *