देवली:-(बृजेश भारद्वाज) 1 जनवरी 2004 को एवं उसके बाद राजकीय सेवा में शामिल हुए राज्य कर्मचारियों के जी पी एफ खाता संख्या राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेमराज चौधरी एवं देवली ब्लॉक के समस्त कार्मिकों ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए बताया कि देश में सबसे पहला राज्य है
जो कार्मिकों की पुरानी पेंशन लागू की एवं पहले ही राज्य है जो की सभी विभागों के कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या जारी कर गहलोत सरकार ने राज्य कर्मचारियों का विश्वास फिर से जीत लिया है उन्होंने बताया की उन सभी सरकारी कार्मिकों के सामान्य भविष्य निधि जी पी एफ खाता संख्या जारी होने से पुरानी पेंशन लागू होने के बाद पी एफ की जो राशि कटौती होती है वह इन्हीं खातों में जमा होती है
देवली ब्लॉक के रमेश कुमार सैनी ने बताया कि इस पहल से राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे जी पी एफ नंबर जारी होने से अब लाखों कार्मिकों को जी पी एफ नियमानुसार ऋण एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।