कृषि छात्र-छात्राओं ने कृषि महाविद्यालय सिरोही का किया भ्रमण ।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में “यूनिक एकेडमी संस्थान”, देवली के 11वीं व 12वीं के कृषि छात्र _ छात्राओं ने महाविद्यालय का भ्रमण किया।

अकादमी से आए सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के सभी कृषि विभाग एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। मृदा विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ आर सी सांवल द्वारा उनकी मृदा विज्ञान प्रयोगशाला के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया और प्रयोगशाला में किए जाने वाले परीक्षण जैसे मृदा नमूना लेना, मृदा जल नमूना, मृदा में उपस्थित पोषक तत्वों की जांच एवं मृदा PH जांच आदि के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

इशी क्रम में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने सभी विभाग की प्रयोगशालाओं जैसे उद्यान विज्ञान विभाग में फल, फूल, सब्जी आदि, कीट विज्ञान विभाग में फसलो में लगने वाले कीटों के बारे में, शस्य विज्ञान विभाग में फसलों एवं फसलों के उत्पादन विधि, फसल बीजों, उर्वरक एवं कृषि यंत्रों आदि, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग फसल प्रजातियो एवं रोग विज्ञान विभाग में फसलों में लगने वाले रोगों व बीमारियों आदि के विषय में प्रत्यक्ष एवं संज्ञानात्मक रूप से जानकारियां प्राप्त की।

इस शैक्षिक भ्रमण में आए के सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देने हेतु कृषि महाविद्यालय के सभी कृषि प्राध्यापकगण डॉ अंकित चौकडीवाल, डॉ बी एस मीणा, डॉ आर सी सांवल, डॉ आर के बैरवा, डॉ दयाशंकर मीणा, राजू लाल धाकड़, शिव शंकर चौहान, शिवजी राम धाकड़, सरदार चौधरी, राजेंद्र सिंह मीणा, अविनाश जांगिड़, रामबाबू पाल एवं यूनिक अकादमी से छात्र-छात्राओं को लेकर आए शिक्षकगण भी इस शैक्षणिक भ्रमण में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *