*विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने किया भामाशाह का स्वागत।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष व समाजसेवी राजकुमार मीणा ने यहाँ स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में गत दिनों एक कार्यक्रम के दौरान बोली गई ₹51000 की नगद राशि शुक्रवार को सुमन गोयल व शिखर चंद जैन को समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विद्यालय विकास फंड के लिए सौंपी ।
समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर भामाशाह राजकुमार मीणा का समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट करते हुए स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान समिति के संरक्षक राजेंद्र जिंदल, संकुल व्यवस्थापक राधेश्याम मालू,रिंकू सिंघल, प्रधानाचार्य निर्मला सोनी,रामेश्वर साहू,शिवा साहू समेत लोग मौजूद रहे। इस मौके पर भामाशाह द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।