देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में तृतीय वर्ष के सभी कृषि छात्रों से पादप रोग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष शिव शंकर चौहान के निर्देशन में सभी कृषि छात्रों द्वारा महाविद्यालय के फॉर्म क्षेत्र में स्थापित नए बागान में लगाए गए पौधों का निरीक्षण कर, उनपर लगे रोगों के नियन्त्रण हेतु रोगनाशक रसायनों का छिड़काव कराया गया।
चौहान द्वारा बागान पौधों में लगे हुए विभिन्न प्रकार के रोगों की पहचान की गई; जैसे कि गुलाब का विल्ट और डाइबैक रोग, पपीता का पत्ती धब्बा रोग, अमरूद का विल्ट रोग आदि।
इन पहचान करने के उपरांत पदपो में लगे इन सभी रोगों के नियंत्रण हेतु चौहान के दिशानिर्देशन में रोगी पादपों में कार्बेंडाजिम 0.2 प्रतिशत का छिड़काव करवाया गया।
यह रसायन छिड़काव का कार्य बी एस सी (कृषि) के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। साथ ही सभी छात्रों को पौधों में लगे रोगों को नियंत्रित करने की विधियों का विस्तारित किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ आर सी सांवल भी उपस्थित रहे; जिन्होंने विभिन्न पादप रोगों के पहचान हेतु बागान की मृदा का नमूना एकत्रित किया।
जिससे मृदा नमूने का परीक्षण कर अन्य रोगों का पता लगाया जा सकेगा और उनका नियंत्रण करना आसान हो जायेगा।