देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी में बीए प्रथम वर्ष (सेमेस्टर प्रथम) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। जिन छात्राओं ने अभी तक अपना आवेदन ऑनलाइन नहीं किया है, उनके लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेने का यह अंतिम अवसर है अत: प्रवेश की इच्छुक छात्राएं ई मित्र के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती है।
प्रवेश नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि अंतरिम वरीयता सूची का प्रकाशन 7 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद एक से 11 जुलाई तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन महाविद्यालय में किया जाएगा। वहीं दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के बाद छात्राएं अपनी फीस ईमित्र पर जाकर जमा करवा सकेंगी। प्रवेशित छात्राओं का शिक्षण 16 जुलाई से शुरू होगा। वर्तमान में महाविद्यालय में सेमेस्टर 2 एवं सेमेस्टर 4 की कक्षाओं में नियमित कक्षाएं लगाई जा रही है । साथ ही स्नातक द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर तृतीय) एवं तृतीय वर्ष (सेमेस्टर 5) के लिए प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिसमें छात्राओं को आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा। सभी छात्राओं का डेटा ईमित्र पर पोस्ट कर दिया गया है । अत सभी छात्राएं अपनी फीस जमा करवा सकती है ।