– विकसित भारत संकल्प यात्रा, चांदली।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ग्राम पंचायत चांदली में भारत सरकार की ओर से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली की बालिकाओं वंशिका जैन, शिवानी, लक्ष्मी, अंकिता, तनिशा,मनीषा, पूजा ,प्रियांशी की ओर से धरती कहे पुकार के नाटक का सजीव मंचन किया गया।
इस नाटिका के माध्यम से रासायनिक खाद, उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से धरती के धीरे धीरे बंजर होने और उत्पादन घटने के बारें में बताया गया। जैविक और प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया गया। अध्यापक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की इस शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, जल जीवन मिशन, महिला बाल विकास विभाग, पीएम किसान सम्मान निधि, शिक्षा विभाग में पीएम श्री योजना, नैशनल मेरिट कम मीन स्कोलरशिप, इंस्पायर अवार्ड आदि के लाभान्वित व्यक्तियों ने अपनी जुबानी के माध्यम से योजना का लाभ मिलने पर सभी को बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें हिवडे में राजस्थान पर अंकिता ने, मेरे ढोलना पर प्रियांशी वैष्णव ने, आयो रे शुभ दिन आयो रे पर शिवानी, लक्ष्मी और चूडी चमके पर पूजा सैनी, देश मेरे पर वशिंका आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी तहसीलदार देवली, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत चांदली सरपंच राधा देवी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष सावरिया बैरागी, पूर्व सरपंच छीतर डागर, प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
उज्ज्वला योजना के लाभान्वित को गैस सिलेंडर कनेक्शन उपलब्ध करवाये गये। मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के कार्ड वितरण किए गये।अतः में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।