देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आखिर वो पल आ ही गया जो कल तक एक सपना लगता था। जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम की अयोध्या में आज विधिवत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। पूरा देश आज राममय हो गया।उक्त कार्यक्रम को देवली शहर में बड़ी एलईडी पर लाइव दिखाया गया।
वहाँ मौजूद दर्जनों लोग इस ऐतिहासिक पल को देखकर भावुक हो गए वहीं जय श्री राम के जमकर नारे लगाए।वहाँ 54 कार सेवको का माल्यार्पण कर, दुपट्टा ओढ़ाकर व भगवान राम मंदिर की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के समय शहर में जगह-जगह हनुमान चालीसा का पठन होता रहा।
वहीं लोगों ने आतिशबाजी करने के साथ ही एक दूसरे का मीठा मुंह करवा कर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूरे शहर में डी.जे. की धुनों के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाने के साथ ही शोभायात्राएं निकाली गई।जहाँ शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व अल्पाहार करवाया।
गाँवड़ी में निकाली भव्य शोभायात्रा….
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम राममंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष में ग्राम गाँवड़ी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई एंव प्रसादी का भोग लगाया जहाँ रात्रि को विशाल भजन संध्या का भी आयोजन होगा जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।