देवली:-(बृजेश भारद्वज)। नैत्रदानी स्व.श्री जगदीश प्रसाद गोयल के परिवार का 2 मार्च 24 को आयोजित श्री अग्रवाल समाज देवली के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में 2500 लोगों की उपस्थिति में सम्मान किया गया।
देवली निवासी स्व.श्री जगदीश प्रसाद गोयल की मृत्युपरांत उनके परिवार जनों ने टोंक जिले में सर्व प्रथम नैत्रदान करवा कर एक उत्कृष्ट अनुकरणीय मिसाल पेश की थी। उनसे प्राप्त हुए दो कार्निया से दो दृष्टिबाधित लोगों की आंखें रोशन हुई हैं। श्री जगदीश प्रसाद गोयल इस दुनिया से चले गए किंतु उनकी आंखें आज भी रोशन हैं।
इस अवसर पर उपस्थित विशाल जन समूह के समक्ष समाज के वरिष्ठ अग्रजनों एवं राजकीय चिकित्सालय देवली के डा. श्री आर के गुप्ता ने आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह देकर नैत्रदानी परिवार को सम्मानित किया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के कार्यकारिणी सदस्य आत्मा राम सिंहल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समाज जीवन में नैत्रदान की आवश्यकता एवं इसके महत्त्व से अवगत करवाया तथा आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग नैत्रदान का संकल्प लें और भविष्य में समाज में किसी की मृत्यु होने पर उसका नैत्रदान अवश्य करवाएं।