देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पटेल नगर में पिछले 16 दिन से चल रहे गणगौर उत्सव में गणगौर ग्रुप की महिलाओं ने प्रतिदिन गणगौर पूजन के साथ गणगौर की सवारी, बिंदोरा ,गणगौर का हल्दी, मेहंदी एवं महिला संगीत के कार्यक्रमों का पूरे उत्साह से आयोजन किया ।
गणगौर ग्रुप की यशोदा जोशी ने बताया कि ग्रुप की लगभग 60 महिलाओं द्वारा गणगौर उत्सव के दौरान प्रतिदिन सायकाल पटेल नगर में गणगौर की सवारी निकाली गई एवं ग्रुप के सदस्यों के घर गणगौर को बिंदोरा दिया गया । ग्रुप की महिलाओं ने इस दौरान सामूहिक भोज का भी आयोजन किया
अग्रवाल समाज की महिलाओं ने 16 दिन तक गणगौर महोत्सव का किया आयोजन।
अग्रवाल समाज की महिलाओं ने श्री अग्रवाल पंचायत विश्राम गृह में आयोजित गणगौर महोत्सव के अंतर्गत समाज की करीब 65 महिलाओं ने दिनांक 25 मार्च 2024 से गणगौर महोत्सव का आयोजन किया इस दौरान समाज की उपाध्यक्ष हंसा गोयल ने बताया की प्रतिदिन ईसर- गौरा के पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमे सर्व प्रथम शीतला सप्तमी के दिन धूम धाम से गणगौर माता को बैंड बाजे के साथ जुलूस के रूप में लाए ।
इसके बाद 5 अप्रैल को मुख्य बाजार में जैलिया निकाली गई। 6 अप्रैल को महिलाओ द्वारा बोयडा गणेश जी मंदिर में भोग लगा कर प्रसादी का वितरण किया । साथ ही विभिन्न खेल कूद का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक आनंद लिया 7 अप्रैल को पूल पार्टी का आयोजन हुआ । इसके बाद 9 अप्रैल को ईसर गणगौर की हल्दी – मेंहदी की रस्म का आयोजन रखा गया जिसमे महिलाओ के द्वारा विभिन्न मनमोहक नृत्य एवम गायन प्रस्तुतियां दी। साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन हुआ ।
इसके अलावा इन्ही 16 दिनों में ईसर गणगौर के बिंदौर निकाल कर विभिन्न तरह के व्यंजनों का लुफ्त लिया । इस दौरान मंत्री दीप शिखा गुप्ता , सुरभि गर्ग , शिल्पा कंछल ,नीलू गर्ग, , दीप्ति कंछल, सुरभि मंगल , आशी मंगल , शुभी मंगल , कुसुम सिंहल एवम समाज की महिलाए उपस्थित रही।