देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में पिछले दिनों घोसी मोहल्ला निवासी लालसिंह ग्वाला पुत्र तुलसीराम के गला काटने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में शनिवार को श्रीसांवरिया सेठ गौ सेवा समिति के तत्वाधान में लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम देवली तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में बताया कि गत एक मई को सुबह 10:30 बजे करीब लाल सिंह ग्वाला अपने बाईपास स्थित होटल पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया तथा 2 लाख रुपए लूट लिए। उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। जिससे उनके गले में गंभीर चोट आई है तथा श्वास नली भी कट गई।
ज्ञापन में बताया कि घायल लाल सिंह सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में उपचार चल रहा है। वहीं घटना को लेकर परिजनों की ओर से हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लोगों ने बताया कि पीड़ित देवली थाना क्षेत्र का निवासी है। जबकि यह घटना हनुमान नगर और देवली दोनों क्षेत्र की सीमा पर हुई है। लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे लापरवाही जाहिर होती है ज्ञापन में चेतावनी दी कि यह घटना निंदनीय है, यदि इसमें कार्रवाई नहीं हुई तो देवली सर्व समाज की ओर से 24 घंटे के भीतर देवली बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने में पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, देवली व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन, मुकेश ग्वाला, राजू ग्वाला, कमलेश कुमार ग्वाला, पार्षद भीमराज जैन,पार्षद लोकेश लक्षकार, पार्षद संजय सिंघल,योगेश श्रीमाल,मदनलाल, कन्हैयालाल, राजेंद्र ग्वाला, अभिषेक व पप्पू सेठी समेत दर्जनों लोग थे।