देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी में बीए प्रथम वर्ष (सेमेस्टर प्रथम) में प्रवेश के लिए श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया दिनांक 16 जुलाई से शुरू होगी ।
प्रवेश नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जो छात्राएं प्रथम चरण में आवेदन फॉर्म नहीं भर पाई थी वे सभी छात्राएं ई मित्र के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती है जिसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई रहेगी । अंतरिम वरीयता सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 29 जुलाई तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन महाविद्यालय में किया जाएगा। वहीं दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के बाद छात्राएं अपनी फीस जमा करवा सकेंगी।