देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को ईटून्दा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईटून्दा में हरियालो राजस्थान के तहत’ एक पेड़ मां के नाम ‘अभियान के तहत पौधारोपण किया गया ।
विभिन्न वृक्षों की किस्म जैसे चंपा,अनार ,पाम,शहतूत ,गुलमोहर , चंदन चीकू, मौसमी ,कटहल इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं विद्यालय भामाशाह राधेश्याम नुवाल एवं विशिष्ट अतिथि गोवर्धन मेघवंशी अध्यक्ष जीएसएस इटून्दा रहे एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की ।विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश सिंह नरूका ने स्टाफ साथियों के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया कर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला
विद्यालय के विद्यार्थियों को पौधे आवंटन एवं उनकी देखरेख की जिम्मेदारी सोंपी गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के दिनेश चंद्र शर्मा ,मोनू पारीक ,बालकृष्ण बांगड़, राजकुमार शर्मा, शिवजी सिंह मीणा, प्रहलाद मीणा, जैसल कुमार मीणा, नवीन शर्मा ,संजू मीणा, कीर्ति चंदेल, संतोष मीणा ,मीरा मीणा, मधु गुर्जर, मनीष मीणा, गौतम रावल आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।