शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने विद्यालय का किया अवलोकन, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलता जो नवीन भवन में संचालित है उक्त विद्यालय के रामराय मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम देवली ने अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान mdm देखा गया mdm मेन्यू के अनुसार पाया गया। Mdm में साफ सफाई एवं स्वच्छता का नियमित ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए abl kit एवं tlm का उपयोग नियमित करने हेतु टीचर्स को निर्देश दिए साथ ही लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाने के निर्देश दिए

वहीं वर्क बुक्स नियमित हल करवाई जा रही है नियमित जांच करने हेतु कहा एवं विद्यार्थियों को जरूरी सुधार करवाने के निर्देश दिए। हाई वे के नजदीक विद्यालय होने से अध्यापिकाओं को विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु विशेष निर्देश दिए विद्यार्थियों को हाई वे पर नहीं जाने देवे विद्यालय के मुख्य गेट को हमेशा बंद रखे। छुट्टी होने पर विद्यार्थियों को टीचर्स की निगरानी में घर तक पहुंचने पर ही टीचर्स को विद्यालय से घर जाने हेतु कहा गया। कक्षा कक्षों में वर्णमाला गिनती पहाड़े के चार्ट बनाकर लगाने को कहा विद्यार्थियों का शिक्षण स्तर देखा गया। स्तर संतोषजनक पाया गया smc की प्रभावी मीटिंग लेकर भामाशाह तैयार करने हेतु कहा गया शाला दर्पण के समस्त मॉड्यूल नियमित अपडेट करने हेतु कहा गया इसी प्रकार ups रावत का samblan किया गया विद्यार्थियों का स्तर अच्छा पाया गया विद्यार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा दी गई।

समाज सेवा राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर रहने की भावना विकसित करने की बात बताई गई। टीचर्स द्वारा सभी कार्य करवाए जा रहे है दोनों विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विद्यालय संचालन समय में विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु विशेष निर्देश दिए एवं विभागीय निर्देशानुसार समस्त शैक्षणिक , सह शैक्षणिक गतिविधियों प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन विद्यार्थियों को होम वर्क देकर जांचने के भी निर्देश दिए दोनों विद्यालय सुसंचालित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *