रेबीज रोग के खतरों के प्रति जनजागरूकता व एंटी-रेबीज़ टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. राठौर एवं निदेशिका नीलू अग्रवाल के निर्देशन में आर आर वेटरनरी एंड एनिमल साइंस महाविद्यालय, देवली द्वारा शहर की नगर पालिका परिधि में 28 सितम्बर को विश्व रेबीज़ दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निःशुल्क टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि रीवा वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. मिश्रा व आर.आर.वेटरनरी महाविद्यालय देवली के निदेशक दिनेश अग्रवाल रहे। इस शिविर को रुद्र पेट क्लिनिक व विक्रय प्रबंधक डॉ. अमर सिंह की देखरेख मे फार्मा कंपनी ”इंडियन इम्युनोलॉजिकलस ” द्वारा प्रायोजित किया गया। शिविर में आर आर कॉलेज के अनुभवी पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा 60 कुत्तों एवं 7 बिल्लियों मे रेबीज का नि:शुल्क टीका लगाया गया साथ ही कुछ बीमार पशुओ का निःशुल्क इलाज़ व पशुओ को बीमारियों से बचने के लिए कृमिनाशक दवा भी दी गयी। शिविर में मुख्य रूप से पशुचिकित्सालय संकुल प्रभारी डॉ. भार्गव और पशु प्रसूति एवं मादा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका और डॉ. पीयूष एवं शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. साई श्री और डॉ. यश एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग विशेषज्ञ डॉ. राहुल एवं अन्य सभी आर आर कॉलेज के डॉक्टर्स और विद्यार्थियो द्वारा चिकित्सकीय सेवाएं दी गयी व साथ ही छात्रों और पशुप्रेमियों को रेबीज रोग के कारण, संचरण, निदान, रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस शिविर का उद्देश्य रेबीज रोग के खतरों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और इस जानलेवा बीमारी से मानव एवं पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करना था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *